रियो ओलंपिक में 5000 मीटर की दौड़ के दौरान दो एथलीटों ने बेहद प्रेरणादायक नजारा पेश किया। हुआ कुछ यूं कि अमेरिका की एब्बे डी एग्नोस्टिनो और न्यूजीलैंड की निक्की हैम्ब्लिन रेस में 3000 मीटर की दूरी तय करने के बाद एक छोटी सी दुर्घटना का शिकार हो गईं। एग्नोस्टिनो हैम्ब्लिन की हील से टकरा गईं जिसके बाद दोनों ही रनर जमीन पर गिर पड़ीं। लेकिन बजाए इस बात से निराश होने के कि दोनों का इस साल का ओलंपिक में जीतने का सपना चकनाचूर हो जाएगा, दोनों धावकों ने कुछ ऐसा नजारा पेश किया जो ओलंपिक खेलों के खत्म होने के बाद भी जिंदा रहेगा।

 

24 वर्षीय एग्नोस्टिनो तत्काल खड़ी हुईं और दौड़ जारी रखने की बजाय वह रुकीं और उन्होंने अपनी विरोधी धावक की मदद को हाथ आगे बढ़ाया। और जब उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि उन्हें टखने की इंजरी हुई है तो उन्होंने उनकी मदद करना जारी रखा।

उठने में एग्नोस्टिनो की मदद करतीं निक्की हैम्ब्लिन।

इस रेस में एल्माज अयाना ने 15.04.35 मिनट में दौड़ पूरी कर जीत दर्ज की, और एग्निस्टिनो जिन्होंने दौड़ना जारी रखा था 16.43 मिनट में दौड़ पूरी की।  हालांकि टखने की गंभीर चोट के चलते हैम्ब्लिन दौड़ नहीं सकीं।

फिनिश लाइन पर हैम्ब्लिन एग्नोस्टिनो का इंतिजार कर रही थीं। यहां पर दौनों धावकों ने एक दूसरे को गले लगाया।

इसके बाद मेडिकल टीम घायल एग्नोस्टिनो को व्हीलचेयर पर ले गई। हालांकि तकलीफ में होने के बावजूद उन्होंने हैम्ब्लिन को एक प्यारी सी मुस्कान के साथ विदा किया। इसके बाद एग्नोस्टिनो को एमआरआई स्कैन के लिए ले जाया गया।

हैम्बलिन ने कहा, “जब मैं जमीन पर गिरी तो मुझे लगा कि क्या हो रहा है मैं जमीन पर क्या कर रही हूं। और तभी एक हाथ मेरे कंधे पर था और कोई मुझसे कह रहा था उठो, उठो, हमें रेस जीतनी है।