रियो ओलंपिक प्रेजेंटर हेलेन स्केलटन ने अपने दर्शकों को एक बार फिर स्टनिंग ऑरेंज पार्टी ड्रेस पहनकर चौंका दिया। फॉर्मर ब्लू पीटर स्टार हेलेन रियो ओलपिंक में बीबीसी की ओर से स्वीमिंग मुकाबले को कवर कर रही थीं। इस दौरन उनके कपड़े आकर्षण का कारण बने। हेलेन ने अपने इंस्टाग्राम पर भी #outfitoftheday के साथ अपनी तस्वारों को शेयर किया था।

शनिवार रात रियो स्वीमिंग एरिना में उनके द्वारा शॉर्ट स्कर्ट के साथ पहनी गई नेवी ड्रेस ने ट्विटर फैन्स को आश्चर्यचकित किया। उनमें से कई यूजर्स ने उनकी लंबी टांगों की झलक को प्वाइंट आउट किया। दरअसल इस ड्रेस में उनकी टांगे दिख रही थी, जिसे लेकर यूजर्स ने तीेखे कमेंट्स किए। हंगामे के बाद भी उन्होंने रविवार केे कवरेज के दिन अपनेे ऑउट फिट्स को चेंज नहीं किया बल्कि जो ड्रेस पहनी उससे यूजर्स को एक बार फिर बोलने का मौका मिल गया।

रविवार को उन्होंने दिन में ब्लू और व्हाइट लेस वाली ड्रेस पहनी तो रात के लिए उन्होंने ऑरेंज रंग की ड्रेस पहनी। लोग उस रात स्वीमिंग में ब्रिटेन के गोल्ड मेडल जीतने से ज्यादा हेलेन की ड्रेस को लेकर कंसर्न दिखे। एक ट्विटर यूजर ने लिखा- हेलेन जरुर इसके बाद इस ड्रेस को पहने कर क्लब जाएंगी। इस तरह के कलाकारों की टुकड़ी उन लोगों को भी चैनल से जोड़े रखती है, जो स्पोर्ट्स देखने के लिए इंडट्रस्टड नहीं होते हैं। ‘द स्वीमिंग जस्ट गॉट इंट्रस्टिंग !’ एक यूजर ने पोस्ट किया- ज्यादातर लोग स्वीमिंग नहीं देखते है !’

रियो ओलंपिक कवर करने वाली बीबीसी प्रेेजेंटर हेलेन स्केलटन (इंस्टाग्राम फोटो)

एक ट्विटर यूजर ने लिखा- अगर आप एक महिला के पैर देखने के लिए खेल पर ध्यान केंद्रीत करने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह उससे ज्यादा आपके बारे में बताता है। दूसरे यूजर ने उस पर लिखा- डियर हेलेन यू आर ए ह्यूमन बींग. वीयर वॉटएवर द f*** यू लाइक. नो बडी हैस द राइट टू टैल यू अदरवाइज’

हेलेन इससे पहले 2012 लंदन ओलंपिक में वॉर्डरॉब मलफंक्शन ( wardrobe malfunction) का शिकार हो चुकी है। जब उनकी लाल कलर की छोड़ी सी ड्रेस हवा के कारण उड़ गई थी। स्टार ने तुरंत अपनी ड्रेस को संभाला और कवर किया। साथ ही इस तरह का व्यवहार करने की कोशिश की, जैसे कुछ हुआ ही नहीं।