योगेश्‍वर दत्‍त 33 साल 

खेल: कुश्‍ती(65 किलो पुरुष फ्री स्‍टाइल)

ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाले तीसरे पहलवान

योगेश्‍वर दत्‍त रियो ओलंपिक्‍स में कुश्‍ती में पदक की सबसे बड़ी उम्‍मीद हैं। चार साल पहले हुए लंदन ओलंपिक में उन्‍होंने कांस्‍य पदक जीता था। हरियाणा के सोनीपत जिले के भैंसवाल कला गांव के रहने वाले योगेश्‍वर ने 2003 कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में गोल्‍ड, 2006 एशियन खेलों में कांस्‍य, 2010 कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में गोल्‍ड भी जीता है। 2006 में एशियाई खेलों के लिए रवाना होने से तीन पहले उनका पिता का निधन हो गया था। लेकिन परिवार के कहने पर वे चैंपियनशिप में हिस्‍सा लेने गए। 2014 कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भी उन्‍होंने गोल्‍ड जीता। इसके बाद एशियाई खेलों में एक और सोने का तमगा अपने नाम किया। 33 साल के योगेश्‍वर अपने आप को राष्‍ट्रवादी मानते हैं। योगेश्‍वर के दोस्‍त बताते हैं वे अपने स्‍पष्‍टवादी हैं और कभी अपने मत केा छुपाते नहीं हैं। जेएनयू मामले के दौरान किए गए उनके ट्वीट ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद जब सलमान खान को रियो ओलंपिक के लिए गुडविल एंबेसेडर बनाया गया तब भी योगेश्‍वर ने ट्वीट कर इस बात पर निशाना साधा था। नरसिंह यादव और सुशील कुमार के बीच रियो जाने को लेकर हुए तक विवाद में भी उन्‍होंने नरसिं‍ह की पैरवी की थी। योगेश्‍वर शाकाहारी हैं और नॉन वेज खाने वाले अपने दोस्‍तों को भी मांस न खाने को कहते हैं।