पहलवान योगेश्‍वर दत्‍त सोमवार शाम को 65 किलोग्राम भारवर्ग में रियो ओलंपिक में उतरने जा रहे हैं। वे पदक के तगड़े दावेदार माने जा रहे हैं। लंदन ओलंपिक में उन्‍होंने कांस्‍य पदक जीता था। रियो ओलंपिक में अब तक भारत को दो पदक मिले हैं। एक पदक साक्षी मलिक ने कुश्‍ती में और दूसरा रजत पीवी सिंधू ने दिलाया है। योगेश्‍वर से उम्‍मीद की जा रही है कि वे इन खेलों में भारत की सोने की आस पूरी करेंगे। पूरे देश में उनकी सफलता को लेकर हवन, पूजापाठ किए जा रहे हैं। योगेश्‍वर दत्‍त की मां ने भी अपने बेटे की सफलता को लेकर भरोसा जताया। उन्‍होंने कहा, ”वो कांसे का रंग बदल के सोने में ले आएगा। हारा कम है जीता ज्‍यादा है। कभी खाली हाथ नहीं आया मेरा बेटा।” सोनीपत में उनके घर पर दोस्‍तों और परिवार वालों ने हवन का आयोजन भी किया। इधर, हरिद्वार में स्‍थानीय लोगों ने गंगा नदी में पूजा पाठ किया।

क्रिकेट सितारे और अन्‍य कई हस्तियां भी योगेश्‍वर का हौंसला बढ़ा रही हैं। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा, ”आज शाम नो इफ नो बट केवल योगेश्‍वर दत्‍त। धो डालो आज।” ओलंपिक मेडलिस्‍ट और पहलवान सुशील कुमार ने लिखा, ”मैं वहां पर न होना मिस करता हूं। लेकिन मैं जानता हूं कि तुम वह कर सकते हो जो देश चाहता है।” योगेश्‍वर का पहला मैच मंगोलिया के गानजोरिगिन मंडाकनारान से होगा। इसके बाद वर्ल्‍ड चैंपियन इटली के फ्रैंक चामिजो और रूस के सोस्‍लान रामोनोव भी उनके रास्‍ते में आएंगे।