रियो ओलंपिक 2016 अब अपने आखिरी दौर में हैं। खेलों के इस महाकुंभ की किलोज़िंग सेरेमनी रविवार 21 अगस्त को होनी है लेकिन भारतीय दर्शकों को इस सेरेमनी को देखने के लिए सोमवार सुंबह तक का इंतजार करना पड़ेगा। किलोज़िंग सेरेमनी रियो डि जेनेरो के मशहूर मैराकेना स्टेडियम में होगी। इसी स्टेडियम में ओलंपिक को ओपनिंग सेरेमनी भी आयोजित की गई थी। 80 हजार दर्शकों के क्लोज़िंग सेरेमनी का हिस्सा बनने की उम्मीद है।
रियो ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक अभिनव बिंद्रा थे। अब क्लोज़िंग सेरेमनी में भारत के लिये पहला पदक जीतने वाली साक्षी मलिक भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी। साक्षी ने 58 किग्रा फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता और इस तरह से ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी। इससे वह ध्वजवाहक बनने की पहली पसंद बन गयी क्योंकि भारत की अन्य पदक विजेता पी वी सिंधु जिन्होंने बैडमिंटन के महिला एकल में रजत पदक हासिल किया था, वह शनिवार को ही हैदराबाद के लिये रवाना हो गयी।
रियो ओलंपिक समापन समारोह 2016 किस दिन और कहां होगा?
21 अगस्त 2016 को रियो डि जेनेरो के मैराकेना स्टेडियम में ओलंपिक खेल 2016 का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
किस समय शुरू होगा रियो ओलंपिक समापन समारोह 2016 ?
ब्राजील में स्थानीय समयानुसार शाम 8 बजे उद्घाटन समारोह शुरू होगा। भारतीय मानक समय के अनुसार, 22 अगस्त को तड़के 4.30 बजे ओलंपिक खेलों का समापन समारोह होगा।
भारत में किस टीवी चैनल पर रियो ओलंपिक समापन समारोह 2016 का सीधा प्रसारण होगा?
स्टार स्पोर्ट्स रियो ओलंपिक समापन समारोह 2016 का सीधा प्रसारण करेगा।
रियो ओलंपिक समापन समारोह 2016 की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग मैं भारत में कैसे देख सकता हूं?
आप स्टार स्पोर्ट्स की वेबसाइट पर जाकर रियो ओलंपिक समापन समारोह 2016 की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी इसे देखा जा सकता है।
रियो ओलंपिक समापन समारोह 2016 में भारतीय दल का झंडा कौन लहराएगा?
रियो ओलंपिक समापन समारोह 2016 में भारत की तरफ से रियो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक राष्ट्रध्वज लेकर भारतीय दल का नेतृत्व करेंगी।