विनेश फोगट 21 साल 

खेल: कुश्‍ती 48 किलो महिला वर्ग

हाईलाइट: 2014 कॉमनवेल्‍थ खेलों में गोल्‍ड, 2014 एशियन खेलों में कांस्‍य पदक

विनेश फोगट 48 किलो वर्ग में फ्री स्‍टाइल कुश्‍ती प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगी। 21 साल की विनेश पहली बार ओलंपिक में शामिल हो रही हैं। विनेश की बहन बबीता कुमारी और गीता भी पहलवान हैं और वे भी भारत का प्रतिनिधित्‍व कर चुकी हैं। विनेश के ताऊ महावीर सिंह भी मशहूर पहलवान रह चुके हैं। विनेश को चार महीने में तीन बार ओलंपिक के लिए क्‍वालिफाई करने का मौका मिला लेकिन वे हर बार नाकाम रहीं। इसके बाद आखिरी मौका उन्‍होंने पा लिया। विनेश कुश्‍मी में लगातार जीत हासिल कर रही थी इसलिए जब 2010 में वह पहली बार हारी तो उन्‍हें विश्‍वास ही नहीं हुआ। विनेश ने एशियन चैंपियनशिप में दो कांस्‍य और एक रजत पदक जीता है। इसके बाद 2014 एशियन खेलों में कांस्‍य पदक जीता। 2014 के कॉमनवेल्‍थ खेलों में गीता ने गोल्‍ड मैडल जीता। वे बताती हैं कि जब वह छोटी थी तो उन्‍हें कुश्‍ती पसंद नहीं थी। उनके ताऊ छड़ी से पिटाई करते थे और ठीक से प्रेक्टिस करने को कहते थे। विनेश की दुनिया में 13वी रैंक हैं और उन्‍हें उम्‍मीद हैं वे रियो में पदक जीतेंगी।