सरकार ने सोमवार (1 अगस्त) को राज्यसभा में घोषणा की कि भारतीय पहलवान नरसिंह यादव को नाडा ने डोपिंग आरोपों से बरी कर दिया है। युवा एवं खेल मामलों के मंत्री विजय गोयल ने आज (सोमवार, 1 अगस्त) उच्च सदन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने 74 किग्रा वर्ग के पहलवान नरसिंह यादव को डोपिंग के आरोपों से बरी कर दिया है। उन्होंने कहा कि नाडा ने माना है कि इस मामले में नरसिंह यादव साजिश का शिकार हुआ है।

गोयल की इस घोषणा का सदस्यों ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया। उपसभापति पी जे कुरियन ने भी इसे सुखद समाचार बताते हुए इसका स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि नाडा द्वारा नरसिंह को डोपिंग प्रकरण से बरी कर देने से उनका रियो ओलंपिक जाने का रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले परीक्षण में नरसिंह को प्रतिबंधित पदार्थ मिथानाडाइनोन का पॉजीटिव पाया गया था जिसके बाद इस पहलवान ने दावा किया था कि उसके खिलाफ साजिश की गयी है।