रफ्तार के सौदागर उसैन बोल्ट ने इतिहास रचते हुए ओलंपिक खेलों में नौवां गोल्ड मेडल जीत लिया। शनिवार को उन्होंने रियो ओलंपिक की 4*100 मीटर रेस में जमैका टीम के साथ सोने का तमगा हासिल किया। बोल्ट ने रियो में 100 और 200 मीटर रेस में गोल्ड मैडल पहले ही अपने नाम कर लिया था। उन्होंने बीजिंग और लंदन ओलंपिक में भी तीनों स्पर्धाओं में सोना हासिल किया था। ओलंपिक इतिहास में सर्वाधिक गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट में वे कार्ल लेविस और पावो नुर्मी के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। वहीं सभी खेलों के एथलीट को जोड़ लिया जाए तो उनका नंबर अमेरिका के स्टार स्विमर माइकल फेल्प्स के बाद आता है। फेल्प्स ने 23 गोल्ड जीते थे।
4*100 मीटर रेस में जमैका ने 37.27 सैकंड का समय लिया। जापान ने सबको चौंकाते हुए 37.60 सैकंड के समय के साथ रजत पदक पर कब्जा जमाया। वहीं अमेरिका को कांस्य से संतोष करना पड़ा। कनाडा की टीम चौथे पायदान पर रही। इस टीम में 200 मीटर रेस में सिल्वर मैडल जीतने वाले आंद्रे डी ग्रास शामिल थे। जीत के बाद बोल्ट ट्रेक पर नाचते हुए दिखे। उन्होंने कुछ देर तक अपने डांसिंग मूव भी दिखाए। इसके बाद उन्होंने टि्वटर पर अपनी उपलब्धि को शेयर भी किया। इसमें उन्होंने बीजिंग, लंदन और रियो ओलंपिक के पदकों की जानकारी का जिक्र किया।
#UsainBolt the #GOAT. He’s going up against the fastest men in the world right here. 🇯🇲 pic.twitter.com/PltvO8y3gv
— Cory Hepola (@CoryHepola) August 20, 2016
Usain Bolt busts out the running man.https://t.co/g9CAw79CDF
— Complex Sports (@Complex_Sports) August 19, 2016
Olympics Record
Beijing 2008
100 🏅
200 🏅
4×100 🏅London 2012
100 🏅
200 🏅
4×100 🏅#Rio2016
100 🏅
200 🏅
4×100 🏅#Gold— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt) August 20, 2016