ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी भारतीय महिला तैराक शिवानी कटारिया ने कहा कि वह अगले महीने रियो में होने वाले खेलों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में उम्दा प्रदर्शन करना चाहती है। शिवानी ने कहा,‘मुझे रियो के लिए चुना गया है और मेरा लक्ष्य 200 मीटर फ्रीस्टाइल में उम्दा प्रदर्शन करना है। उसने उम्मीद जताई कि रियो में उसके खेलने से लड़कियों को तैराकी में कैरियर बनाने की प्रेरणा मिलेगी। उसने कहा,‘मुझे पता चला कि ओलंपिक में 2004 के बाद क्वालीफाई करने वाली मैं पहली भारतीय महिला तैराक हूं। मैं इससे दूसरी लड़कियों को तैराकी में उतरने की प्रेरणा देना चाहती हूं।’

फुकेट में अभ्यास करके लौटी शिवानी ने कहा, ‘मैंने फुकेट में काफी मेहनत की और कई बार तीन-तीन सत्रों में अभ्यास किया। ओलंपिक की तैयारी के लिए मैने स्कूल छोड़ दिया। मैंने कई नई तकनीक सीखी और दुनिया भर की तैराकों के साथ अभ्यास किया।’ उसने कहा कि उसका दीर्घकालिन लक्ष्य तोक्यो ओलंपिक 2020 में क्वालीफाई करके वहां पदक जीतना है।