नई दिल्ली। दो बार के ओलंपिक पदकधारी सुशील कुमार ने सोमवार (1 अगस्त) को नाडा के नरसिंह यादव को डोपिंग के आरोपों से बरी करने फैसले का स्वागत किया जिससे अब वह रियो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे। सुशील और नरसिंह के बीच 74 किग्रा वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करने को लेकर लंबी कानूनी लड़ाई हुई थी। नरसिंह ने कोटा स्थान हासिल किया था जबकि सुशील ट्रायल चाहते थे। सुशील ने ट्वीट किया, ‘बहुत खुशी की बात है। मेरा समर्थन पहले भी था, आज भी है और कल भी रहेगा। जाओ मेरे और देश के लिए पदक जीतो।’

उन्होंने साथ ही कहा था कि बीते कुछ महीनों में कुश्ती को इस दौर से गुजरना पड़ा। सुशील ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा था, ‘कुश्ती को इस दौर से गुजरते हुए देखना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने इसे अपनी पूरी जिंदगी दी और हमेशा अपने साथी पहलवानों का समर्थन करता रहूंगा।’