खेल मंत्री विजय गोयल रियो ओलंपिक 2016 को लेकर फिर से विवादों में हैं। इस बार उन्होंने दूती चंद की फोटो को स्रबानी नंदा बताकर शेयर कर दिया था। ट्विटर पर लोगों ने उनकी इस गलती को पकड़ा और फिर उनका खूब मजाक भी उड़ाया। विजय गोयल ने दूती चंद की फोटो के साथ नंदा का नाम लिखकर उन्हें शुभकामनाएं दे दी थी। दरअसल, 14 अगस्त को स्रबानी नंदा की प्रतियोगिता थी। वह 200 मीटर की दौड़ में हिस्सा ले रही थीं। इसके लिए विजय गोयल ने ट्वीट किया था। लेकिन उन्होंने फोटो गलत लगा दी। इस मैच में स्रबानी नंदा छठे स्थान पर रही थीं। विजय गोयल ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘भारतीय एथलीट स्रबानी नंदा को 200 मीटर की रेस के लिए शुभकामनाएं।’
खैर विजय गोयल की यह पहली गलती नहीं थी। इससे पहले वह जिमनास्ट दीपा करमाकर का नाम भी गलत लिख चुके हैं। उन्होंने दीपा को करमाकर की जगह करमानकर लिखा था। इससे पहले रियो ओलंपिक आयोजन समिति ने विजय गोयल को काफी आक्रामक और अभद्र शख्स बताया था। उन्होंने उनका एक्रीडेशन रद्द करने की धमकी भी दी थी। रियो 2016 आयोजन समिति की महाद्वीपीय प्रबंधक सारा पीटरसन ने भारतीय दल प्रमुख राकेश गुप्ता को लिखे पत्र में कहा था, ‘हमें आपके खेल मंत्री की कई रिपोर्ट मिली हैं जो स्थलों के मान्यता प्राप्त क्षेत्रों में उन लोगों के साथ घुसने की कोशिश कर रहे हैं जिनके पास मान्यता कार्ड नहीं हैं। जब स्टाफ ने उन्हें यह बताने की कोशिश की कि इसकी अनुमति नहीं है तो मंत्री के साथ लोगों ने आक्रामक और असभ्य व्यवहार करना शुरू कर दिया और कभी कभार उन्होंने हमारे स्टाफ को धक्का भी देने की कोशिश की।’
Read Also: खेल मंत्री विजय गोयल के असभ्य व्यवहार से आयोजक नाराज, दी मान्यता कार्ड रद्द करने की धमकी
देखिए लोगों ने उनकी इस बार की गलती कैसे पकड़ी-