पीवी सिंधू शानदार प्रदर्शन करते हुए रियो ओलंपिक के महिला बैडमिंटन के फाइनल में पहुंच गई। गोल्ड मेडल के मैच में उनका मुकाबला स्पेन की कैरोलिन मारिन से होगा। सिंधू इस प्रतियोगिता में अभी तक छुपा रूस्तम साबित हुई है। उनकी वर्ल्ड रैंकिंग 10 हैं और इस लिहाज से उनकी दावेदारी मजबूत नहीं थी। लेकिन सिंधू ने अपने जबरदस्त खेल से सबको चौंकाते हुए फाइनल में जगह बनाई और इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक सफर को अब वह स्वर्णिम बनाना चाहेंगी। ओलंपिक में अब तक किसी भारतीय महिला ने गोल्ड मेडल नहीं जीता है और सिंधू इस रिकॉर्ड के मुहाने पर खड़ी हैं। अभी तक बैडमिंटन में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कांस्य पदक है, जो साइना नेहवाल ने लंदन ओलंपिक में जीता था।
रियो ओलंपिक में पीवी सिंधू ने साइना नेहवाल के जल्दी ही बाहर हो जाने की निराशा से भारत को बाहर निकाला। फाइनल में उनका अब तक का सबसे कठिन मुकाबला होगा। अभी तक के टूर्नामेंट में वह अच्छे नंबरों से पास हुई है लेकिन फाइनल का माहौल अलग होता है। स्पेन की कैरोलिन मारिन जो कि नंबर एक खिलाड़ी भी हैं, उनका सामना करना काफी मुश्किल होगा। मारिन रियो ओलंपिक्स की शुरुआत से ही गोल्ड मेडल की तगड़ी दावेदार थीं। मारिन की चुनौती पर पार पाने के लिए सिंधू को वही करना होगा जो उन्होंने सेमीफाइनल में किया था। पीवी सिंधू और कैरोलिन मारिन के इस मैच से जुड़े सभी सवालों के जवाब यहां देखिए:
पीवी सिंधू बनाम कैरोलिन मारिन फाइनल मैच कहां देख सकते हैं?
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 3 के साथ ही डीडी नेशनल पर भी प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा हॉटस्टार एप पर भी इसका प्रसारण होगा।
सिंधू के फाइनल मैच का प्रसारण कितने बजे से होगा?
इस मैच का प्रसारण शुक्रवार यानि 19 अगस्त को भारतीय समयानुसार शाम 6.55 बजे से होगा।
क्या यह मैच ऑनलाइन भी देखा जा सकेगा?
हां, इसकी ऑनलाइन स्ट्रिमिंग स्टार स्पोर्ट्स डॉट कॉम के साथ ही हॉटस्टार पर होगी।
