अमेरिकी तैराक रियान लोशे पर ओलंपिक के दौरान रात में बाहर नशा करने के बाद लूटपाट की झूठी कहानी गढ़ने के आरोप में 10 महीने का निलंबन लगाया गया है। बत्तीस बरस के लोशे पर 2017 मध्य तक प्रतिबंध लगाया गया है। यूएसए टुडे अखबार ने सूत्रों के हवाले से बुधवार (7 सितंबर) को यह खबर छापी। लोशे अब अगले साल बुडापेस्ट में विश्व चैम्पियनशिप नहीं खेल सकेंगे। अमेरिकी ओलंपिक समिति के प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट की पुष्टि करने से इनकार कर दिया जब एएफपी ने उनसे प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया। अमेरिका टुडे ने गुरुवार (8 सितंबर) को कहा कि निलंबन को लेकर बयान गुरुवार को शाम तक जारी किया जाएगा।