अमेरिकी तैराक रियान लोशे पर ओलंपिक के दौरान रात में बाहर नशा करने के बाद लूटपाट की झूठी कहानी गढ़ने के आरोप में 10 महीने का निलंबन लगाया गया है। बत्तीस बरस के लोशे पर 2017 मध्य तक प्रतिबंध लगाया गया है। यूएसए टुडे अखबार ने सूत्रों के हवाले से बुधवार (7 सितंबर) को यह खबर छापी। लोशे अब अगले साल बुडापेस्ट में विश्व चैम्पियनशिप नहीं खेल सकेंगे। अमेरिकी ओलंपिक समिति के प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट की पुष्टि करने से इनकार कर दिया जब एएफपी ने उनसे प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया। अमेरिका टुडे ने गुरुवार (8 सितंबर) को कहा कि निलंबन को लेकर बयान गुरुवार को शाम तक जारी किया जाएगा।
अमेरिकी तैराक लोशे पर 10 महीने का प्रतिबंध, नहीं खेल पाएंगे विश्व चैम्पियनशिप
बत्तीस बरस के लोशे पर 2017 मध्य तक प्रतिबंध लगाया गया है।
Written by एएफपी
लॉस एंजीलिस

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा Rio 2016 Olympics समाचार (Rio2016olympics News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 08-09-2016 at 10:25 IST