रियो ओलपिंक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले शॉटपुट खिलाड़ी इंदरजीत सिंह दूसरे डोप टेस्ट में भी फेल हो गए हैं। बता दें कि इससे पहले डोप डेस्ट में फेल होने पर इंदरजीत ने अपने साथ साजिश होने का दावा किया था। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) की ओर से 22 जून को किए गए डोप टेस्ट में 28 साल के भारतीय एथलीट इंदरजीत सिंह का सैंपल पॉजिटिव पाया गया था। पहले टेस्ट में फेल होने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने नमूने से छेड़छाड़ की बात कही थी। इस मामले में जांच एजेंसी नाडा ने उनसे पूछा था कि अगर वह बी-सैंपल की जांच कराना चाहते हैं तो उन्हें सात दिन के अंदर जांच करानी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उनका बी-सैंपल टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया है। इसी के साथ इंदरजीत सिंह के ओलंपिक में जाने के चांस पर भी खतरा मंडराने लगा है।
गौरतलब है कि इंदरजीत ने टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद आरोप लगाया था कि उनका मुंह बंद करने के लिये मुहिम चलाई जा रही है। मैं अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं, लेकिन इस देश में यह बात खिलाड़ी को बर्बाद कर देती है। मैं इसके खिलाफ खड़ा होऊंगा। मैंने पिछले साल 50 बार डोप टेस्ट दिए और इस साल भी हर जगह दे रहा हूं। बावजूद इसके कि मेरा मुंह बंद करने के लिये मुहिम चलाई जा रही है। इंद्रजीत ने आगे कहा, ‘मीडिया भी लगातार मेरे पीछे पड़ा हुआ है। मीडिया दिखाता रहा है कि मैं डोप टेस्ट से भाग रहा हूं, लेकिन ऐसा नहीं है मैं हमेशा डोप टेस्ट देने के लिए तैयार रहता हूं।’