ओलंपिक खेलों में सोमवार को तकदीर ने भारत का साथ नहीं दिया जब निशानेबाज अभिनव बिंद्रा बिल्कुल करीब आकर पदक से चूक गए जबकि पुरूष हाकी टीम आखिरी तीन सेकंड में गोल गंवाकर ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी से 1 . 2 से हार गई । ट्रैप निशानेबाजी में मानवजीत सिंह संधू और कीनान चेनाइ पहले दिन के प्रदर्शन को बेहतर नहीं कर सके और ओलंपिक पुरूष ट्रैप सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर पाये। महिला तीरंदाज लक्ष्मीरानी मांझी व्यक्तिगत स्पर्धा में खराब प्रदर्शन के बाद स्लोवाकिया की अलेक्जेंड्रा लोंगोवा से हारकर बाहर हो गई। एक समय दोनों पदक की दौड़ में 163 . 8 से बराबरी पर थे। शूटआफ में बिंद्रा ने 10 और कुलीश ने 10 . 5 स्कोर किया। चौथे स्थान पर रहकर बाहर होने के बाद भी बिंद्रा ने कोई जज्बात नहीं दिखाये। वह चुपचाप चले गए। बिंद्रा का यह पांचवां और आखिरी ओलंपिक था । वह एक समय आठ निशानेबाजों के फाइनल में दूसरे स्थान पर थे जिसमें एक एक शाट के बाद निशानेबाज बाहर हो रहे थे। भारत को अब 9 अगस्त को होने जा रही प्रतियोगिता से उम्मीदें हैं। मंगलवार को विकास कृष्णन रिंग में उतरेंगे साथ ही हिना सिद्दू पदक के लिए निशाना लगाएंगे।
तीरंदाजी:
महिला व्यक्तिगत रिकर्व :
लक्ष्मीरानी मांझी अलेक्जेंड्रा लोंगोवा से 1 . 7 से हारी
पुरुष हॉकी:
भारतीय टीम जर्मनी से 1 . 2 से हारी
रियो ओलंपिक से जुड़ी तमाम खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करें
निशानेबाजी:
पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल :
अभिनव बिंद्रा चौथे स्थान पर रहे
गगन नारंग क्वालीफाइंग दौर से बाहर
पुरुषों की ट्रैप निशानेबाजी:
मानवजीत सिंह संधू 17वें
कीनान चेनाइ 19वें
तैराकी:
पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाय हीट :
साजन प्रकाश 43 में 41वें स्थान पर : टाइमिंग के आधार पर :
महिलाओं की 200 मीटर बटरफ्लाय हीट :
शिवानी कटारिया 29 में 28वें स्थान पर : टाइमिंग के आधार पर
महिला हॉकी
ब्रिटेन के हाथों भारत को 3-0 से हार का मुंह देखना पड़ा।