रियो ओलंपिक 2016 के समाप्ती की घड़ी आ चुकी है।  16 दिन चले खेलों के इस महाकुंभ में सबसे ज्यादा पदक अमेरिका के नाम रहे। ब्राजील में ये समापन समारोह रविवार 21 अगस्त को होनी है लेकिन भारतीय समयनुसार भारतीय दर्शक इसे 22 अगस्त सुबह देख पा रहे हैं। क्लोज़िंग सेरेमनी रियो डि जेनेरो के मशहूर मैराकेना स्‍टेडियम में हो रही है। इसी स्टेडियम में ओलंपिक को ओपनिंग सेरेमनी भी आयोजित की गई थी। क्लोज़िंग सेरेमनी को देखने करीब 80 हजार लोग स्टेडियम पहुंचे हैं।

रियो ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक अभिनव बिंद्रा थे। अब क्लोज़िंग सेरेमनी में भारत के लिये पहला पदक जीतने वाली साक्षी मलिक भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी। साक्षी ने 58 किग्रा फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता और इस तरह से ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी। इससे वह ध्वजवाहक बनने की पहली पसंद बन गयी क्योंकि भारत की अन्य पदक विजेता पी वी सिंधु जिन्होंने बैडमिंटन के महिला एकल में रजत पदक हासिल किया था, वह शनिवार को ही हैदराबाद के लिये रवाना हो गयी।

Live Updates:

ओलंपिक मे शाकाहार अपनाने की प्रेरणा दे जा रही है।

ओलंपिक समापन समारोह में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने मारियो बनकर एंट्री ली।

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने पूरी दुनिया को  जापान 2020 में होने वाले ओलंपिक को आमंत्रित किया है।

 

atlhetes

रियो डि जेनेरो में इस समय बारिश हो रही है। मैराकेना स्‍टेडियम में मौजूद सभी खिलाड़ी बरसाती पहनकर आए हैं।

साक्षी मलिक भारतीय ध्वज लेकर मार्चपास्ट करती हुईं।

 

समापन समारोह में ब्राजील की पहचान क्राइस्ट द रिडीमर प्रतिमा बनाते कलाकार।

christ