रियो ओलंपिक्स 2016 के पहले दिन के स्पर्धा में टेबल टेनिस में भारत की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। भारत की महिला टीम पैडलर्स मौमा दास और मनिका बत्रा पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गई हैं। अब सभी उम्मीदें पुरुष टेबल टेनिस टीम पर जाकर टिकी है। भारत की मौउमा दास टेबल टेनिस की महिला एकल स्पर्धा के पहले दौर में ही अपने से बेहतर रैंकिंग वाली डेनिएला डोडियन मोंटेइरो के खिलाफ शिकस्त के साथ रियो ओलंपिक से बाहर हो गई। दुनिया की 150वें नंबर की खिलाड़ी मौउमा दास को 58वें नंबर की अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 2-11, 7-11, 7-11, 3-11 :रिपीट 3-11: से शिकस्त झेलनी पड़ी।
एथेंस में 12 साल पहले पदार्पण करने के बाद मौउमा दास दूसरी बार ओलंपिक में शिरकत कर रही थी। वहीं दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी ओलंपिक में पदार्पण कर रही मनिका बत्रा को महिला एकल में 60वें नंबर की खिलाड़ी काटरजीना फे्रेंक ग्रिजिबोवस्का के हाथों हार का सामना करना पड़ा। सात सेटों तक चले इस मैच में मनिका को ग्रजीबोव्सका के हाथों ने 4-2 से हार का सामना करना पड़ा। अब पुरूष एकल में शरत कमल और सौम्यजीत घोष आज पहले दौर के मुकाबले खेलेंगे।
Rio Olympics 2016 की तमाम खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें