रियो ओलंपिक की तरफ से भारतीय मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। भारत का पहला मैच टेनिस डबल्स का है। लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी इसके लिए मैदान में उतरेगी। यह मैच शनिवार (6 अगस्त) को रियो डी जेनरियो में खेला जाएगा। भारत टेनिस के तीन मुकाबलों में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें महिला डबल, पुरुष डबल और मिक्सड डबल शामिल हैं। सानिया मिर्जा, रोहन बोपन्ना, लिएंडर पेस और प्रार्थना थंबोरे इसमें हिस्सा लेंगी। लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना का पहला मुकाबला पॉलैंड के लुकाज कूबट और मार्किन मटकोवस्की के बीच है। यह मुकाबला रात 11:30 बजे होगा। मुकाबला वहां के कोर्ट 5 पर खेला जाएगा।

वुमन डबल भी आज: सानिया मिर्जा और थंबोरे का मैच भी शनिवार को होगा। यह मैच कोर्ट 9 पर खेला जाएगा। हालांकि, मैच कितने बजे होगा इस बात की जानकारी नहीं है। क्योंकि उस कोर्ट पर इन दोनों से पहले एक मैच और होना है। उस मैच के खत्म होने के बाद भी इनका मैच शुरू होगा।

सोमवार को मिक्स डबल: सानिया मिर्जा और बोपन्ना की जोड़ी भारत की तरफ से मिक्स डबल में हिस्सा लेगी। यह मैच सोमवार को होगा।

पहली बार कोई दक्षिण अमेरिकी देश ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है। 205 देशों के 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ी खेलों के इस महाकुंभ में हिस्सा लेंगे। भारत ने भी इस बार 118 खिलाड़ियों का रिकॉर्ड दल ओलंपिक भेजा है। उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार सुबह 4.30 बजे शुरू हुआ।

Read Also: Rio Olympics 2016: जानें क्यों खास है इस बार का ओलंपिक? देखें Photos