महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत देश के नामी गिरामी खिलाड़ियों ने आज (गुरुवार, 18 अगस्त) रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक की जमकर तारीफ की है। तेंदुलकर ने कहा कि पूरे देश को साक्षी पर गर्व है। रियो ओलंपिक में भारतीय दल के सद्भावना दूत तेंदुलकर ने ट्वीट किया,‘सुबह उठते ही क्या शानदार खबर मिली। साक्षी मलिक रियो ओलंपिक में आपके संयम और जज्बे ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। बहुत बहुत बधाई।’

भारत के लिए ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी अभिनव बिंद्रा ने कहा,‘साक्षी मलिक को बधाई और अभिनंदन। क्या शानदार प्रदर्शन रहा। हर भारतीय का मनोबल बढाने के लिए धन्यवाद।’ ओलंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने साक्षी को बधाई देते हुए कहा,‘उसने वह कर दिखाया जो पहले कोई भारतीय लड़की नहीं कर सकी। असली हीरो , साक्षी मलिक आपने कइयों के लिये रास्ते खोल दिए हैं जो आपका अनुसरण करेंगी।’

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एम सी मेरीकाम और बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भी साक्षी की तारीफ की। मेरीकाम ने लिखा,‘बधाई हो साक्षी मलिक। रियो ओलंपिक, खेलो इंडिया।’ विजेंदर ने लिखा,‘साक्षी मलिक की मां की सलाम जिसने उसे कुश्ती में जाने के लिए प्रेरित किया। आज सवा अरब लोग जश्न मना रहे हैं।’

Rio Olympics 2016 से जुड़ी ख़बरों के लिए क्लिक करें…