माइकल फेल्प्स को हराकर पुरुष 100 मीटर बटरफ्लाई का स्वर्ण पदक जीतने वाले सिंगापुर के तैराक जोसफ स्कूलिंग का सोमवार (15 अगस्त) को देश लौटने पर नायक की तरफ स्वागत किया गया। 21 साल के खिलाड़ी ने अपनी उपलब्धि से देश को उसका अब तक का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाया। स्कूलिंग के सोमवार (15 अगस्त) सुबह छह बजकर 20 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर यहां के चांगी हवाईअड्डे के यात्री आगमन कक्ष में पहुंचते हीं एक प्रशंसक जोर से चिल्लाया ‘जोसफ, मुझे तुमसे प्यार है’, वहीं दूसरे प्रशंसक ‘स्कूलिंग-स्कूलिंग’ और ‘सिंगापुर-सिंगापुर’ चिल्ला रहे थे। इस दौरान स्कूलिंग ने गले में अपना स्वर्ण पदक लटकाया हुआ था।