उद्घाटन समारोह के साथ ही रियो में 28वें ओलंपिक की शुरुआत हो गई है। समारोह में भारतीय दल का नेतृत्व शूटर अभिनव बिंद्रा कर रहे थे। अभिनव के हाथ में एक बड़ा सा तिरंगा था। जिसे लेकर वह देश के बाकी खिलाड़ियों के आगे चल रहे थे। उनके पीछे चल रहे सारे खिलाड़ियों के हाथ में भी तिरंगा था। पहली बार कोई दक्षिण अमेरिकी देश ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है। 205 देशों के 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ी खेलों के इस महाकुंभ में हिस्सा लेंगे। भारत ने भी इस बार 118 खिलाड़ियों का रिकॉर्ड दल ओलंपिक भेजा है। उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार सुबह 4.30 बजे शुरू होगा। मार्चपास्ट के समय सभी देश ऐल्फबेटिकल क्रम में स्टेडियम में चलेंगे। भारतीय दल सुबह 6 बजे स्टेडियम में मार्चपास्ट करता नजर आ सकता है।
जीका वायरस, सुरक्षा व्यव्सथा में खामी और तैयारी में कमी जैसे विवादों से आखिरकार जूझते हुए ब्राजील ने ओलंपिक की मेजबानी करने का गौरव प्राप्त कर ही लिया है। रियो ओलंपिक के भव्य शुभारंभ रियो के मराकाना स्टेडियम में हुआ। हालांकि उद्घाटन समारोह से पहले कुछ क्वालीफाइंग और रैकिंग इवेंट हो चुके थे। लेकिन ओलंपिक के औपचारिक शुरुआत शनिवार से ही होगी। भारत को उम्मीद है कि लंदन ओलंपिक के अपने छह पदक के सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड से इस बार बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहेगा।
Abhinav Bindra leads the Indian Contingent at the #OpeningCeremony of the #Rio2016 pic.twitter.com/GcZDL2gGRp
— ANI (@ANI) August 6, 2016