यूएस ओपन में 2009 के चैंपियन अर्जेंटीनी खिलाड़ी डेल पोत्रो ने शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को 7-6, 7-6 से पराजित किया। इस अर्जेंटीनी खिलाड़ी ने इससे पहले लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक के मुकाबले में भी जोकोविच को हराया था। इस मुकाबले में बाद में भावनाएं भी हावी हो गईं। उन दोनों के आंसू निकल आए। मौजूदा चैंपियन सेरेना ने एकल के पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया की दारिया गावरिलोवा पर 6-4, 6-2 से आसान जीत दर्ज की।
लंदन 2012 के स्वर्ण पदक विजेता एंडी मर्रे और 2008 के ओलंपिक चैंपियन राफेल नडाल ने पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया। ब्रिटिश स्टार मर्रे ने सर्बिया के विक्टर ट्रोइस्की को 6-3, 6-2 से जबकि दो महीने में अपना पहला मैच खेल रहे स्पेनिश खिलाड़ी नडाल ने अर्जेंटीना के फेडरिको डेलबोनिस को 6-2, 6-1 से पराजित किया। महिला वर्ग में आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन जर्मन खिलाड़ी एंजलिक केरबर ने कोलंबिया की मारियाना डक मारिनो को 6-3, 7-5 से जबकि फ्रेंच ओपन चैंपियन गार्बाइन मुगुरूजा ने रोमानिया की आंद्रिया मुतु को 6-2, 6-2 से हराया।