पुर्तगाल ने रियो ओलंपिक खेलों के लिए अपनी 18 सदस्यीय फुटबाल टीम घोषित कर दी लेकिन उसमें यूरो 2016 में चैंपियन बनने वाली टीम का कोई सदस्य नहीं है। टीम में केवल आंद्र मार्टिन्स के रूप में एक ऐसा खिलाड़ी जिसने अपनी सीनियर राष्ट्रीय टीम की तरफ से अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। मार्टिन्स को भी दो मैच खेलने का अनुभव है। पुर्तगाल ने पिछले सप्ताह फ्रांस को 1-0 से हराकर यूरो कप जीता था।