रियो ओलंपिक खेलगांव में कथित यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार हुआ नामीबियाई मुक्केबाज पहले दौर का ही मुकाबला हारकर खेलगांव से बाहर हो चुका है। जोनास जूनियास जोनास को फ्रांस के हसन एमजिले ने हराया। बाईस बरस के जोनास को रविवार (7 अगस्त) को एक महिला सफाईकर्मी के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया गया था। खेलगांव में यह यौन उत्पीड़न का दूसरा मामला था। इससे पहले मोरक्को के एक 22 वर्षीय मुक्केबाज हसन सादा को भी दो महिला सफाईकर्मियों के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।