रियो ओलंपिक के पूल बी के अपने दूसरे मैच में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने को जर्मनी के हाथों 2-1 से हार का मुंह देखना पड़ा। पूरे मैच में भारतीय टीम ने जर्मनी का कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिरी तीन सेकंड में दूसरा गोल खा बैठी जिसका परिणाम मैच में हार के रूप में भारत को उठाना पड़ा। इससे पहले अपने पहले मैच में भारत ने आयरलैंड को 3-2 से हराकर अपने सफर की शुरुआत की थी। आठ बार की ओलंपिक चैम्पियन भारतीय टीम ने आखिरी बार ओलंपिक स्वर्ण 1980 में मास्को में जीता था। इसके बाद से टीम पदक के करीब भी नहीं पहुंची और बीजिंग ओलंपिक 2008 में तो जगह भी नहीं बना सकी। चार साल पहले भारत ने क्वालीफाई किया लेकिन आखिरी स्थान पर रह। इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने वाली पी आर श्रीजेश की अगुवाई वाली भारतीय टीम पिछले खराब प्रदर्शन का कलंक मिटाने के इरादे से आई है। आज भारत का मुकाबला अर्जेंटीना से है। भारत हर हाल में मैच यह मैच जीतना चाहेगा।
Live Updates
कप्तान श्रीजेश ने आखिरी क्वार्टर में शानदार प्रदर्शन किया और अर्जेंटीना का एक के बाद कई आक्रमण रोके।
भारत ने 2-1 से जीत दर्ज कर ली है
भारत को बढ़त बनाकर रखना जरूरी
अर्जंटीना ने पहला गोल किया
आखिरी 12 मिनट का खेल बचा है
तीसरे क्वार्टर के बाद भारत 2-0 से आगे
अगर भारत ये मैच जीतता था तो 2009 के बाद अर्जंटीना पर भारत की पहली जीत होगी
तीसरे क्वार्टर का दो मिनट का खेल बचा है
वीडियो अंपायर ने कार्नर को मना कर दिया है
भारत को पेनल्टी कार्नर मिला
गेंद भारतीय डी में ये खतरनाक हो सकता है
अब तक भारतीय टीम कोई गलती नहीं दिख रही है
भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है अभी तीसे क्वार्टर का आठ मिनट के खेल बचा हुआ है
भारत ने दूसरा गोल किया भारत 2-0 से आगे
यह करीबी हो सकता था भारत ने गोल बचाया
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है
भारत ने अभी तक मैच में दबाव बनाया हुआ है।
दूसरा क्वार्टर शुरू
पहला क्वार्टर के बाद भारत की 1-0 की बढ़त बनी हुई है।
भारत ने शानदार शुरुआत की है और पहला गोल दाग दिया है