लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल आज रियो ओलंपिक की शुरूआत कर रही हैं। भारत को साइन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद हैं। गुरुवार को रियो में भारतीय बैडमिंटन दल की शुरूआत कुछ अच्छी नही हुई। पी वी सिंधु को छोड़ कर भारत को बैडमिंटन में हार को मुंह ही देखना पड़ा है। भारतीय महिला जोड़ी और पुरुष जोड़ी दोनों ही पहले दोनों को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। साइना आक ग्रुप जी के लिए अपना पहला मैच खेलेंगी। साइना का मुकाबला ब्राजील के बैंडिमिंटन खिलाडी से है। साइना ने अपने ओलंपिक अभियान का आगाज 18 बरस की उम्र में किया था जब वह बीजिंग ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी । वह उसमें इंडोनेशिया की मारिया क्रिस्टीन यूलियांटी से हार गई थी जिसके बाद लंदन में उसने कांस्य पदक जीता । इस बार उसकी नजरें पीले तमगे पर है चूंकि ग्रुप जी में लोहानी विसेंटे और मारिया उलिटिना जैसे कम अनुभवी खिलाड़ी हैं ।

Live Updates:.

साइना 2-0 से मैच जीत चुकी हैं।

साइना ने 21-17 के स्कोर से दूसरा सेट लिया है।

दूसरे राउंड में साइना 15-11 से आगे चल रही हैं।

साइना नेहवाल 21-17 के स्कोर से पहला सेट जीत लिया है।