जमैका की एलेन थॉम्पसन ने रियो ओलंपिक की फर्राटा दौड़ में दूसरा स्वर्ण पदक जीता जबकि 100 मीटर बाधादौड़ में ब्रियाना रोलिंस की अगुवाई में अमेरिका ने पदकों का क्लीन स्वीप किया। थॉम्पसन ने नीदरलैंड की विश्व चैम्पियन डाफ्ने शिपर्स को हराकर 200 मीटर दौड़ में पीला तमगा हासिल किया। उसने शनिवार (13 अगस्त) को 100 मीटर में बाजी मारी थी।

शिपर्स को रजत और अमेरिका की टोरी बोवी को कांस्य पदक मिला। अमेरिकी तिकड़ी ने 100 मीटर बाधा दौड़ में दबदबा कायम किया। रोलिंस ने 12.48 सेकंड में जीत दर्ज की जबकि उनकी हमवतन निया अली दूसरे स्थान पर रही। अमेरिका की ही क्रिस्टी कैस्टलिन तीसरे स्थान पर रही।