भारतीय निशानेबाजों का रियो ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है, गुरप्रीत सिंह और मैराज अहमद खान शुक्रवार को अपनी-अपनी स्पर्धाओं के फाइनल के लिये क्वालीफाई करने में असफल रहे। गुरप्रीत पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के क्वालीफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर रहे और फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके। वहीं मैराज पुरूष वर्ग की स्कीट स्पर्धा के शूट आफ में हारकर नौंवें स्थान पर रहे। नियमों के मुताबिक शीर्ष छह निशानेबाज ही दोनों स्पर्धाओं के फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करते हैं।

मैराज चार अन्य निशानेबाजों के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर थे, जिससे सेमीफाइनल के अंतिम दो स्थान सुनिश्चित करने के लिये शूट आफ खेला गया जिसमें यह भारतीय खिसककर प्लस तीन के स्कोर से नौंवें स्थान पर खिसक गये। मैराज बीती रात 10वें स्थान पर था। गुरप्रीत पहले क्वालीफाइंग चरण में 289 अंक से 10वें स्थान पर थे। उन्होंने आज 292 अंक से कुल 581 अंक जुटाये। वह काफी करीब से फाइनल्स से चूक गये। कल 90 का खराब राउंड उस पर भारी पड़ गया।