भारतीय टीम आज (शनिवार, 6 अगस्त) से यहां शुरू होने वाले 31वें ओलंपिक खेलों के शुरुआती दिन ही निशानेबाज जीतू राय से पदक की उम्मीद लगाए होगी जबकि पुरुष हॉकी टीम अपनी स्वर्णिम प्रतिष्ठा दोबारा हासिल करने की मुहिम में अपना अभियान शुरू करेगी। उनतीस वर्षीय जीतू ओलंपिक शूटिंग सेंटर के जब अपनी पसंदीदा 10 मी एयर पिस्टल स्पर्धा में अपनी पिस्टल उठाएंगे तो वह सभी के आकर्षण का केंद्र होंगे। पिछले दो साल में शानदार फॉर्म, जिसमें राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक शामिल है, के बावजूद वह खेलों से पहले थोड़ा ‘लो प्रोफाइल’ रहने में सफल रहे हैं। जीतू ने जून में अजरबेजान में विश्व कप में रजत पदक जीता था।पहले दिन 10 मीटर महिला एयर राइफल में भारत की अपूर्वी चंदेला और अयोनिका पाल भी उतरेंगे जो ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल 2014 में क्रमश: स्वर्ण और रजत जीत चुकी हैं।

वहीं भारतीय हॉकी टीम पिछले 36 साल से चले आ रहे पदक के सूखे को समाप्त करने के लिए अभियान की शुरुआत करेगी, जो ओलंपिक से पहले कुछ प्रेरणादायी परिणाम हासिल कर काफी लंबे समय बाद उम्मीदें बढ़ाने में कामयाब रही है। टीम ने आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप बी के शुरुआती मैच पर ध्यान लगाए रखने के लिए उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लेने का फैसला किया था। आठ बार की ओलंपिक चैम्पियन भारतीय टीम ने आखिरी बार ओलंपिक स्वर्ण 1980 में मास्को में जीता था। इसके बाद से टीम पदक के करीब भी नहीं पहुंची और बीजिंग ओलंपिक 2008 में तो जगह भी नहीं बना सकी। चार साल पहले भारत ने क्वालीफाई किया लेकिन आखिरी स्थान पर रहा।

टेनिस सितारे भी पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे, जिसमें लिएंडर पेस शुरुआती पुरुष युगल मैच के लिए रोहन बोपन्ना के साथ खेलेंगे। पेस हालांकि देर से यहां पहुंचे हैं। भारतीय जोड़ी का सामना शुरूआती दौर में पोलैंड के मार्सिन मातकोवस्की और लुकास कुबोत की जोड़ी से होगा।