ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के परिवार के लिए सोमवार (15 अगस्त) का दिन खुशी का दिन बनकर आया जब क्रिकेट खिलाड़ी के छोटे भाई ब्रैंडन ने रियो ओलंपिक के पुरुष ऊंची कूद के फाइनल में जगह बनाई। स्टार्क ने अपने 22 साल के भाई की इस उपलब्धि को लेकर ट्विटर पर लिखा, ‘महान युवा खिलाड़ी… ओलंपिक फाइनल के लिए लड़के ने क्वालीफाई किया। बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं।’ मिशेल इस समय श्रीलंका गई ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं। उन्हें ब्रैंडन का मुकाबला देखने के लिए आज (15 अगस्त) तड़के जागना पड़ा। प्रतिस्पर्धा का फाइनल कोलंबो के समयानुसार बुधवार (17 अगस्त) सुबह को होगा।