रियो ओलंपिक के टिकट प्रकरण को लेकर हिरासत में लिए गए यूरोपीय ओलंपिक समिति के प्रमुख पैट्रिक हिकी चार दिनों से हिरासत में हैं लेकिन अब तक उनके मामले में सुनवाई नहीं हुई है। अंतराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के प्रमुख थॉमक बाक ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए कहा कि जब तक हिकी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पूरी नहीं होती तब तक आईओसी की आचार समिति उनके खिलाफ कार्रवाई करने ना करने पर फैसला नहीं कर सकती। आयरलैंड की ओलंपिक समिति के प्रमुख 71 साल के हिकी को बुधवार (17 अगस्त) को हिरासत में लिया गया था। उन पर रियो ओलंपिक के टिकटों की बढ़ी कीमतों पर बिक्री को लेकर एक टिकट घोटाले, आक्रामक विपणन और साजिश करने का आरोप है।