दुबई में रहने वाले एक भारतीय व्यवसायी ने रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु और कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक के लिए क्रमश: 50 लाख रुपए और 25 लाख रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार चार दशकों से यूएई में रह रहे एम सबेस्टियन ने ओलंपिक में भारत के लिए गौरव अर्जित करने वाली दोनों खिलाड़ियों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की। सबेस्टियन ने कहा, ‘दोनों लड़कियों ने रियो में भारत की लाज रख ली। मुझे उन पर काफी गर्व है और मैं उन्हें नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी के लिए एक करोड़ रुपए का पुरस्कार रखा था और उन्हें सिंधु के स्वर्ण जीतने की उम्मीद थी। सबेस्टियन ने कहा कि वह कोच्चि में एक समारोह में दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।