ओलंपिक में पहला पदक और वह भी पीला तमगा जीतने पर समूचे फिजी में जमकर जश्न मनाया गया और लोग देर तक सड़कों पर झूमते नजर आए। दक्षिण प्रशांत के छोटे से देश फिजी ने रियो ओलंपिक में ब्रिटेन को हराकर सेवंस रग्बी टीम का स्वर्ण पदक जीत लिया। फिजी के प्रधानमंत्री वोरेक बेइनिमारामा ने कहा कि दुनिया भर में फिजी के लोगों के लिए जश्न मनाने का समय है। उन्होंने कहा,‘फिजीवासियों का मनोबल कभी इतना ऊंचा नहीं था। एक देश के रूप में हमने इतना गर्व कभी महसूस नहीं किया।’