ब्रिटेन ने रियो ओलंपिक की महिला टीम साइकिलिंग में अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। केटी अर्चीबॉल्ड, लौरा ट्रॉट, ऐलिनॉर बार्कर और जोएना रोसेल-शांड की चौकड़ी ने चार किलोमीटर की रेस में 48 घंटे के भीतर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया। ब्रिटिश चौकड़ी क्वालीफाइंग और अपने सेमीफाइनल में पहले हीं विश्व रिकॉर्ड कायम कर चुकी थी।
2012 के लंदन ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता टीम ने ओलंपिक वेलोड्रोम में खेले गए फाइनल में विश्व चैंपियन अमेरिका को दो सेकेंड से ज्यादा के अंतर से शिकस्त दी। वहीं कनाडा ने न्यूजीलैंड को हराकर प्रतिस्पर्धा का कांस्य पदक जीता। इससे पहले शुक्रवार (12 अगस्त) को ब्रिटेन की पुरुष टीम ने भी विश्व रिकॉर्ड कायम करते हुए स्वर्ण पदक जीता था।