भारतीय बॉक्सर विकास कृष्ण यादव 75 किलोग्राम मिडलवेट मुकाबले में आज रिंग में हैं। अपने दूसरे ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं विकास से भारत को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद हैं। इस वर्ग में विजेंदर सिंह ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाया था। विकास कृष्णन के सामने अमेरिकी मुक्केबाज हैं। विकास इंटरनेशनल मुक्केबाजी का अच्छा अनुभव है। आज विकास अपने अनुभव का इस्तेमाल करके विकास हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगे।

Live Updates :

विकास कृष्णन ने मैच जीत लिया है। अब वो अंतिम 16 में 13 अगस्त को सुबह 3 बजे खेलेंगे।

दूसरे राउंड के बाद विकास ने तीनो जजों से पाए 19, 20, 20 अंक वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी को तीनों जजों से 19, 18, 18 अंक मिले हैं।

पहले राउंड के बाद विकास ने तीनो जजों से पाए 10 अंक वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी को तीनों जजों से 9 अंक मिले हैं।

विकास का मैच शुरू