लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और विश्व चैंपियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता पी वी सिंधु ने रियो ओलंपिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता में शुक्ववार को जीत के साथ शुरुआत की लेकिन युगल मैचों में भारतीय शटलर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना को विश्व में 73वें नंबर की ब्राजीली खिलाड़ी विसेंट लोहायनी से कड़ी चुनौती मिली लेनिक भारतीय स्टार ने रियोसेंटरों में चले महिला एकल के इस मैच में 21-17, 21-17 से जीत दर्ज करके अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की। यह मैच 39 मिनट तक चला।  विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता साइना अब ग्रुप जी के अपने अगले मैच में 14 अगस्त को उक्रेन की विश्व में 61वें नंबर की खिलाड़ी मारिया उलिटिना से भिड़ेगी।

इस 26 वर्षीय हैदराबादी खिलाड़ी ने पहला गेम जीतने में केवल 20 मिनट का समय लिया जबकि दूसरा गेम उन्होंने 19 मिनट में अपने नाम किया। नौवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने महिला एकल के ग्रुप एम के मैच में हंगरी की लौरा सारोसी को सीधे गेम में 21-8, 21-9 से हराया। यह मैच 27 मिनट तक चला। ग्रुप में उनका अगला मैच 14 अगस्त को कनाडा की ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन ली मिशेली से होगा। सिंधु को विश्व में 64वें नंबर की प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ी। उन्होंने पहला गेम 13 मिनट और दूसरा गेम 14 मिनट में अपने नाम किया।

रियो ओलंपिक से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें