मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने रियो ओलंपिक के बैडमिंटन पुरुष युगल में अपना अभियान सकारात्मक मोड़ पर खत्म करते हुए जापान के हिरोयुकी इंडो और कनिची हयाकावा को सीधे गेम में हराया। मनु और सुमित इससे पहले ग्रुप डी के अपने दोनों मैच हार चुके थे। उन्होंने शनिवार (13 अगस्त) को जापानी जोड़ी को 23-21, 21-11 से हराया। पहले गेम में भारतीय जोड़ी को जापानी खिलाड़ियों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने करीबी मुकाबले में उन्हें 23-21 से मात दी।
इसके बाद मनु और सुमित ने दूसरे गेम में अच्छा प्रदर्शन किया और आसानी से गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। ग्रुप चरण में तीन मैचों में यह उनकी पहली जीत थी। पहली बार ओलंपिक में खेलते हुए विश्व की 21 वें नंबर की जोड़ी अपने पहले मैच में इंडोनेशिया के एहसान मोहम्मद और सेतियावान हेंद्रा से जबकि दूसरे मैच में विश्व की पांचवें नंबर की चिया बियाओ और हांग वेई की चीनी जोड़ी से हार गई थी।
