आंध्र प्रदेश सरकार ने ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के लिए कई पुरस्कारों की घोषणा की जिसमें तीन करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार शामिल है। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ‘हम राज्य की नई राजधानी अमरावती में उन्हें मकान के लिए 1000 वर्ग गज जमीन देंगे और राज्य सरकार में ग्रुप एक अधिकारी का पद भी।’ उन्होंने कहा कि सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद को भी 50 लाख रुपए दिए जाएंगे।

अतीत में कर्णम मल्लेश्वरी, गोपीचंद और अन्य को दिए पुरस्कारों को याद करते हुए नायडू ने कहा, ‘सिंधु सभी भारतीय का गौरव बन गई हैं। हम उनके लिए पुरस्कारों की घोषणा करते हैं। हम देश को गौरवांवित करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करते रहे हैं।’ नायडू की अध्यक्षता के शनिवार (20 अगस्त) को बैठक करने वाली राज्य की कैबिनेट ने ओलंपिक में प्रेरित करने वाली जीत के लिए सिंधु को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उन्होंने देश को अभूतपूर्व सम्मान दिलाया है।’

बीपीसीएल ने सिंधु को पदोन्नति, 75 लाख रुपए पुरस्कार की घोषणा की

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीपीसीएल ने ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी पीवी सिंधु को 75 लाख रुपए का नकद पुरस्कार और पदोन्नति देने की घोषणा की। सिंधु 2013 से भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के साथ जुड़ी हैं और फिलहाल हैदराबाद कार्यालय में सहायक प्रबंधक (खेल) के रूप में काम करती हैं। सिंधु के लिए 75 लाख के पुरस्कार की घोषणा करते हुए बीपीसीएल के सीएमडी एस वरदराजन ने कहा कि इस स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी को उप प्रबंधक के पद पर पदोन्नत किया जाएगा।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘पीवी सिंधु, बीपीसीएल की खिलाड़ी और भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ने प्रतिभा और जज्बे का शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनकर भारतीय खेलों के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है।’ हैदराबाद की सिंधु जब 14 साल की थी तब से बीपीसीएल उनका साथ दे रहा है और वह जुलाई 2013 में कंपनी से जुड़ गई थी।