रियो ओलंपिक पर हर किसी की नजर है। कोई विश्व के दिग्गजों को खेलते देख रहा है तो किसी की नजर रियो ओलंपिक में नौकरी कर रहे लोगों पर है। कुछ लोगों ने अपनी पैनी नजर से रियो ओलंपिक की अजीबो-गरीब जॉब्स को ढूंढ निकाला है।

दरअसल शुरुआत में ट्विटर पर तैराकी के दिग्गज खिलाड़ी माइकल फेलप्स के एक खाली बैठे लाइफगार्ड की तस्वीर पोस्ट की गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसी ही दूसरी नौकरियों के बारे में बताना शुरू कर दिया। यहां हम आपको रियो ओलंपिक की 5 जॉब्स के बारे में बताएंगे जो बेहद अजीब हैं।

1. लाइफगार्ड- सोशल मीडिया पर जब माइकल फेलप्स के लाइफगार्ड की तस्वीर वायरल हुई तो हर किसी ने इसे एक अजीब नौकरी बताया। बीबीसी के मुताबिक, ओलंपिक में होने वाले तैराकी प्रतियोगिता के लिए करीब 75 लाइफगार्ड को नौकरी पर रखा गया है। हालांकि पहली नजर में यह काम कुछ हद तक वयर्थ नजर आता है, मगर सुरक्षा के लिए किसी का होना तो जरूरी है।

Read Also:  लाइव गेम के दौरान टूटी वेटलिफ्टर की कोहनी, देखिए वीडियो जब दर्द से चिल्ला उठा खिलाड़ी

https://twitter.com/MMousa98/status/763584274926743553

2. Condom distributors: आपने यह रिपोर्ट तो पढ़ी ही होगी कि रियो ओलंपिक के लिए 4.5 लाख कंडोम का बंदोबस्त कराया गया है। मगर आप शायद ही जानते होंगे कि कुछ लोगों का काम इन कंडोम को डिलिवर करना है। ये हर खिलाड़ी के दरवाजे पर जाते हैं और कंडोम के लिए पूछते हैं। जिसे भी चाहिए होता है वह ले सकता है।

Read Also:  BBC प्रेजेंटर ने छोटी ड्रेस पहनी तो लोगों ने किए भद्दे कमेंट, फिर वैसे ही कपड़े पहन कर दिया करारा जवाब

3. Scuba diver: ओलंपिक के लिए एक स्कूबा ड्राइवर को भी रखा गया है, जो जरूरत पड़ने पर पानी के अंदर डुबकी लगाता है। अब आप सोचेंगे स्कूबा ड्राइवर की क्या जरूरत? तो आपको बता दें 100-मीटर के बेकस्ट्रोक में सिल्वर जीतने वाली तैराक Kathleen Baker की जब पानी में काफी कीमती ईयररिंग खो गई थी, तो इसी स्कूबा ड्राइवर की मदद से ढूंढी गई।

4. Arrow people: अगर आपको कभी भी अपनी जॉब के बारे में बुरा लगे तो इन लोगों के बारे में सोच लेना जो तीर का निशान पहने ओलंपिक स्टेज पर खड़े थे। दरअसल इन लोगों का काम सिर्फ तीर का निशान पहनकर खड़े रहना था, जिससे खिलाड़ियों को सही रास्ते का पता रहे।

https://twitter.com/agrandel/status/761770908071579648

5. Commentators: हालांकि कमन्टेटर्स का काम काफी मजेदार होता है, मगर उनके लिए काफी मुश्किल होती होगी जिन्हें खिलाड़ियों के अजीबो-गरीब और मुश्किल नाम लेने पड़ते होंगे। कुछ नाम तो वाकई में इतने मुश्किल थे कि उन्हें समझने में ही कई मिनट निकल जाएं।

https://twitter.com/meyermax1/status/762762543614025728