बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू के फाइनल में पहुंचने पर लेखक शोभा डे ने भड़ाकाऊ ट्वीट किया। गुरुवार (18 अगस्त) की शाम को जहां सिंधू की जीत पर पर भारत के सभी लोग खुश थे वहीं शोभा डे ने ऐसा ट्वीट किया जिसे देख भारतीय लोगों को गुस्सा आ गया। दरअसल, शोभा डे ने लिखा था कि पीवी सिंधू गोल्ड नहीं सिल्वर पर ही रुक जाएंगी। शोभा डे ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पी वी सिंधू सिल्वर की राजकुमारी ?’

उनके इस ट्वीट को देखकर लोगों को गुस्सा आ गया। किसी ने कहा कि शोभा को सिंधू को मेडल जीतता देख जलन हो रही है। वहीं किसी ने उन्हें चुप रहने के लिए कहा। वहीं, कई ने उन्हें बताया कि सिंधू गोल्ड भी जीत सकती हैं। वहीं उनके सेल्फी वाले बयान का भी मजाक बनाया गया। दरअसल, शोभा डे ने पहले भी ओलंपिक खेलने के लिए सभी खिलाड़ियों को अपने ट्वीट के जरिए निशाने पर लिया था। तब उन्होंने लिखा था कि खिलाड़ी ओलंपिक में जाकर पैसे की बर्बादी करते हैं। शोभा ने लिखा था, ‘ओलंपिक में भारतीय टीम के गोल: रियो जाओ, सेल्फी लो, खाली हाथ लौट आओ। यह पैसे और मौकों दोनों की बर्बादी है।’

उनके इस बार के ट्वीट को देखकर लोगों ने ऐसे-ऐसे ट्वीट किए-

https://twitter.com/ShootinThoughts/status/766317487382159360?ref_src=twsrc%5Etfw

https://twitter.com/BeingAabhi/status/766317039216656384?ref_src=twsrc%5Etfw

विश्व चैम्पियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधु ने गुरुवार को 49 मिनट चले सेमीफाइनल में जापान की आल इंग्लैंड चैम्पियन नोजोमी ओकुहारा को 21-19, 21-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु शुक्रवार (19 अगस्त) को फाइनल में दो बार की विश्व चैम्पियन और शीर्ष वरीय स्पेन की कैरोलिना मारिन से भिड़ेंगी। सिंधु ने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना है और मैं अपनी जान लगा दूंगी। मुझे लगता है कि मैंने हर बार कड़ी मेहनत की है। सभी का लक्ष्य ओलंपिक में पदक जीतना होता है, एक और मैच बचा है। निश्चित तौर पर मुझे लगता है कि मेरे पास मौका है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दबाव जैसा कुछ नहीं है। सिर्फ इतना है कि मुझे अपना शत प्रतिशत देना होगा। एक और मैच बचा है। मैं कल के मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। यह आसान नहीं होने वाला। वह काफी कड़ी प्रतिद्वंद्वी है। यह ओलंपिक फाइनल है और वह काफी अच्छा खेल रही है। यह इस पर निर्भर करता है कि कौन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है और कल फाइनल जीतता है।’’