रियो ओलंपिक 2016 को कवर कर रहे एक टीवी एंकर के कैमरे में रोमांस कर रहा एक कपल कैद हो गया। जिस एंकर के साथ यह घटना हुई उसका नाम डेल वॉकर है वह बीबीसी के लिए काम करते हैं। उस वक्त वॉकर एक बीच पर शूटिंग कर रहे थे। वॉकर उस अजीब सीन से दर्शकों का ध्यान हटाने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन रिपोर्टिंग लाइव हो रही होती है इसलिए यह मुमकिन नहीं हो पता। वॉकर खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे होते हैं। वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है कि वह लोगों का ध्यान वहां से हटाने की पूरी कोशिश करते हैं। वह नए-नए बहाने बनाते हुए सुनाई देते हैं। पहले कहते है कि वे दोनों सिर्फ एक दूसरे को गले लगाकर लेटे हैं। फिर वह कहते हैं कि दोनों किताब पढ़ रहे हैं बस उनका लेटने का तरीका थोड़ा अलग है। लेकिन वॉकर के इतने बहानों के बावजूद लोगों को अंदाजा लग जाता है कि कपल क्या कर रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातर शेयर हो रहा है और लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के ट्वीट भी कर रहे हैं।

ऐसी अजीब हरकतें कैमरे में पहली बार कैद नहीं हुई हैं। रियो ओलंपिक 2016 के दौरान ही एक शख्स कैमरे के सामने समुद्र में टॉयलेट करता कैद हुआ था। इससे पहले वॉकर को ही एक ऐसी महिला मिली थी जिसने वॉकर को आन कैमरा किस कर लिया था। देखिए वीडियो-

https://youtu.be/jcxkte3wXIA