राइफल निशानेबाज गगन नारंग और चैन सिंह रविवार (14 अगस्त) को यहां पुरुष वर्ग की राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में क्वालीफाई करने में असफल रहे और स्पर्धा से बाहर हो गए जिससे भारत का निशानेबाजी में ओलंपिक खेलों में निराशाजनक अभियान खत्म हो गया। चार साल पहले लंदन ओलंपिक में पुरुष वर्ग की 10 मी एयर राइफल स्पर्धा के कांस्य पदकधारी नारंग 44 निशानेबाजों में 33वें स्थान से चैन सिंह से भी पीछे रहे जो 23वें स्थान पर रहे। नारंग का स्कोर तीनों चरण में कुल 1162 जबकि चैन सिंह का 1169 अंक रहा।
पहले दो चरण में चैन ने नीलिंग में 400 में से 391 और प्रोन में परफेक्ट 100 से 398 अंक का शानदार स्कोर बनाया जिससे वह फाइनल्स में जगह बनाने की दौड़ में शामिल थे लेकिन स्टैंडिंग में 380 के स्कोर से वह स्पर्धा से बाहर हो गए। वहीं दूसरी ओर नारंग कभी भी दौड़ में नहीं दिखे, उन्होंने तीनों चरण में 383, 395 और 384 अंक का स्कोर बनाया। हैदराबाद के अनुभवी निशानेबाज नारंग का ओलंपिक अभियान तीनों स्पर्धाओं 10 मीटर एयर राइफल, राइफल प्रोन और थ्री पाजीशन में बिना पदक के खत्म हो गया।