लिएंडर पेस ने 1996 के अटलांटा ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाया था अटलांटा ओलंपिक में उन्हें वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला था। अटलांटा में पेस ने पहले दौर में अमेरिका के रिची रेनबर्ग को पराजित किया था। सेमीफाइनल में अमेरिका के आंद्रे अगासी ने पेस को 7-6, 6-3 से हराया लेकिन पेस ने ब्राज़ील के मेलीजेनी को हराकर ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। पेस ने हाल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ युगल मुकाबले में बोपन्ना के साथ युगल खिताब जीता था। दोनों ने अपने को जोरदार जोड़ीदार साबित किया था। हालांकि ओलंपिक में बोपन्ना पेस को जोड़ीदार बनाना नहीं चाहते थे लेकिन बाद में इसके लिए राजी हो गए। बढ़ती उम्र के बावजूद पेस युगल में दमदार खिलाड़ी हैं। भारत को उनके अनुभव पर पूरा भरोसा है। उम्मीद है कि वह बोपन्ना के संग पदक दिलाएंगे।