किदांबी श्रीकांत ने अपने को बैडमिंटन का बड़ा सितारा साबित किया है। छोटे से करियर में 23 वर्षीय खिलाड़ी के नाम सुपरसीरीज और ग्रैंड प्री जैसे ख़िताब हैं। 2013 में 338 वें स्थान से 2015 में टॉप 5 में पहुंचे। साल 2011 में कामनवेल्थ यूथ गेम्स के मिश्रित युगल में रजत और पुरुषों के युगल में कांस्य पदक जीता। 2013 में थाईलैंड ओपन में पहला ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड जीता। साल 2014 में श्रीकांत ने दो बार के ओेलंंपिक चैंपियन लीन डान को हराकर चीन ओपन सुपरसीरीज प्रीमियर ख़िताब अपने नाम किया। वह वर्ल्ड सुपरसीरीज के सेमीफाइनल और सैयद मोदी ग्रैंड प्रिक्स के फाइनल में पहुंचे। वह टॉप 5 खिलाड़ियों में आ पाए। उसी साल मार्च में उन्होंने दूसरा ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड जीता। 2015 के अंत में वह इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंचे। जनवरी 2016 में सैयद मोदी चैंपियनशिप जीती।