निशानेबाजी में इस बार जीतू राय से पदक की सबसे ज्यादा उम्मीद है। उन्होंने 2014 में हुए 50 मीटर पिस्टल इवेंट में सबसे अच्छी चार रैंकिंग हासिल की। 50 मीटर एयर पिस्टल में मौजूदा नंबर एक जीतू 10 मीटर एयर पिस्टल में सातवें स्थान पर हैं। 2014 में उन्होंने राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने तीन बार के ओलंपिक चंैपियन कोरिया के जोंगो जिन को हराकर छठी बार विश्व कप में पदक जीता। 2014 में आइएसएसएफ विश्व कप में जीतू ने तीन पदक जीतकर सनसनी पैदा कर दी। यह पहला मौका था जब किसी भारतीय शूटर ने विश्व कप में इतने पदक जीते। साल 2016 में जीतू ने रियो के लिए क्वालीफाई किया था। इसके बाद से उन्हें भारत की पदक उम्मीद माना जा रहा है। अर्जुन अवार्ड से सम्मानित राय कहते हैं, “मुझे दबाव से निपटना आता है। आप हमेशा खेल में सुधार कर सकते हैं। ओलंपिक एक बड़ा मुकाबला है, लेकिन इसका हम दबाव नहीं ले सकते।”