13 अगस्त को भरतीय दल का ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा ललिता बाबर को छोड़कर सब तरफ से भारत के लिए निराशाजनक खबरें ही आईं। सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने सेमीफाइनल में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में पहला सेट जीतकर बढ़त बनाने के बावजूद मैच हार गए। अब सानिया और बोपन्ना और कांस्य के लिए आज कोर्ट में उतरेंगे। इसके अलावा बैडमिंटन में सानिया नेहवाल और पीवी सिंधू पर नजर रहेंगी। बॉक्सिंग में मनोज कुमार के मैच पर भी निगाहें रहेंगी।
14 अगस्त को भारत के शेड्यूल।
बैडमिंटन:
पुरुष एकल: किदाम्बी श्रीकांत बनाम हेनरी हर्सकैनेन (स्वीडन) (शाम सात बजकर 10 मिनट)
महिला एकल: साइना नेहवाल बनाम मारिया उलितिना (यूक्रेन) :शाम पांच बजकर 25 मिनट:
पी वी सिंधू बनाम मिशेल ली (कनाडा) (शाम सात बजकर 45 मिनट)
मुक्केबाजी:
मनोज कुमार बनाम फजलिद्दीन गैबनाजरोव (उज्बेकिस्तान) (रात नौ बजकर 45 मिनट)
गोल्फ:
राउंड 4: एसएसपी चौरसिया-अनिर्बान लाहिडी (शाम चार बजे)
जिम्नास्टिक:
महिला वॉल्ट फाइनल: दीपा कर्माकर (रात 11 बजकर 17 मिनट)
एथलेटिक्स:
महिला मैराथन ( ओ पी जैशा, कविता राउत ) शाम छह बजे)
महिला 400 मीटर सेमीफाइनल (क्वालीफिकेशन होने पर) निर्मल शेरॉन (सुबह पांच बजकर पांच मिनट 15 अगस्त)
हॉकी:
क्वार्टरफाइनल :भारत बनाम बेल्जियम (रात नौ बजे)
निशानेबाजी:
50 मीटर 3 प्रोन (क्वालीफिकेशन राउंड) गगन नारंग-चैन सिंह
समय- शाम पांच बजकर 30 मिनट
फाइनल राउंड: रात नौ बजकर 30 मिनट
टेनिस:
मिश्रित युगल में मिश्रित युगल के कांस्य के लिए कोर्ट में उतरेगा।
