रियो ओलंपिक 2016 में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। ओलंपिक का छठा दिन भारत के निराशाजनक ही रहा। दोनों महिला तीरंदाज अपनी प्रतियोगिताओं में हारकर बाहर हो गई हैं। बॉक्सिंग में भारतीय बॉक्सर शिवा थापा अपना पहला ही मैच हारकर बाहर हो गए। बैडिंटन में महिला युगल और पुरुष युगल दोनों अपना मैच हार गए हालांकि साइना और सिंद्धु अपना पहला मैच जीतने में कामयाब रही। भारत के लिए यह ओलंपिक बेहद खास माना जा रहा है। भारत ने रियो में अपना रिकॉर्ड सबसे बड़ा दल भेजा है। रियो में भारत की तरफ से 118 खिलाड़ी भाग लें रहे हैं। भारत ने इससे पहले लंदन ओलंपिक में 6 पदक जीते थे। भारत को उम्मीद है कि इस बार पदकों की संख्या दहाई के अंकों में रहेगी।
ओलंपिक का आठवां दिन (शुक्रवार, 12 अगस्त) भारत के लिए बेहद अहम है। आज गगन नारंग से पदक की उम्मीद रहेगी। मुक्केबाजी में विकास कृष्णन और तीरंदाज अतनु दास अंतिम 16 के लिए खेलेंगे। पर भी निगाहें रहेंगी इसके अलावा ट्रैक एंड फिल्ड में भारतीय खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे।
रियो ओलंपिक खेलों में शुक्रवार 12 अगस्त को भारत का कार्यक्रम से है
तीरंदाजी
स्पर्धा -पुरुष व्यक्तिगत प्री क्वार्टर फाइनल ,अतनु दास बनाम एस ली (कोरिया)
समय- शाम 5 बजकर 43 मिनट पर
एथलेटिक्स
शाम 6 बजकर 35 मिनट पर : महिला गोला फेंक क्वालीफिकेशन दौर ग्रुप बी ( मनप्रीत कौर )
शाम 6 बजकर 58 मिनट पर : पुरूष 800 मीटर राउंड एक हीट तीन ( जिनसन जानसन )
शाम 7 बजकर 25 मिनट पर : पुरूष चक्का फेंक क्वालीफिकेशन दौर ग्रुप बी (विकास गौड़ा)
रात 11 बजे : पुरूष 20 किमी पैदल चाल : गुरमीत सिंह, मनीष सिंह रावत और गणपति कृष्णन
सुबह 5 बजकर 43 मिनट : 13 अगस्त : पर : पुरूष 400 मीटर हीट दो : मोहम्मद अनस
गोल्फ
पुरुष दूसरा दौर अनिर्बान लाहिड़ी और एसएसपी चौरसिया
समय- चार बजे से
हॉकी
भारत बनाम कनाडा
रात नौ बजे से
बैडमिंटन
शाम 5 बजकर 30 मिनट पर : महिला युगल ग्रुप ए … ज्वाला गुट्टा . अश्विनी पोनप्पा बनाम ई मुस्केन्स . एस पीक : नीदरलैंड :
शाम 7 बजकर 50 मिनट पर : पुरुष युगल ग्रुप डी … मनु अत्री . बी सुमित रेड्डी बनाम डब्ल्यू होंग . बी चाइ
निशानेबाजी
50 मीटर राइफल प्रोन क्वालीफिकेशन , गगन नारंग और चैन सिंह
शाम पांच बजकर 30 मिनट पर
शाम छह बजे : स्कीट : मैराज अहमद खान
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरूष क्वालीफिकेशन, गुरप्रीत सिंह
रात आठ बजकर 45 मिनट पर
मुक्केबाजी
विकास कृष्णन बनाम ओ सिपाल (तुर्की )
समय– सुबह तीन बजकर 30 मिनट पर