रियो ओलंपिक का दूसरा भारत के लिए निराशाजनक रहा। भारत को शूटिंग, तीरंदाजी में पदक की उम्मीद थी जो पूरी नहीं हो पाई। ओलंपिक के तीसरे दिन सोमवार (8 अगस्त) को कुछ बड़े मुकबाले होने है। जो बड़े नाम सोमवार को प्रतियोगिता में उतरेंगे उनमें शूटिंग अभिनव बिद्रा, गगन नारंग, महिला तीरंदाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा में लक्ष्मीरानी माझी हैं। साथ ही महिला और पुरुष हॉकी टीम का भी ग्रेट ब्रिटेन और जर्मनी के खिलाफ मैच सोमवार को होना है। भारत शूटिंग में गगन नारंग और अभिनव बिंद्रा से सोमवार को पदक की उम्मीद लगाए हुए है।

शूटिंग

स्पर्धा : पुरुष 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफ़ायर्स
एथलीट : गगन नारंग, अभिनव बिंद्रा
समय : शाम 5:30 भारतीय समयानुसार

स्पर्धा : पुरुष 10 मीटर एयर राइफल फाइनल राउंड
समय : शाम 8:30 भारतीय समयानुसार

आर्चरी

स्पर्धा : महिला व्यक्तिगत राउंड ऑफ 64 (भारत vs स्लोवाकिया)
एथलीट : लक्ष्मीरानी माझी (व एलेक्सांड्रा लोंगोवा)
समय : शाम 7:25 भारतीय समयानुसार

Rio Olympics 2016  से जुड़ी तमाम बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

फील्ड हॉकी

स्पर्धा : पुरुष टूर्नामेंट (ग्रुप बी- भारत vs जर्मनी)
एथलीट : भारतीय पुरुष हॉकी टीम
समय : शाम 7:30 भारतीय समयानुसार

स्पर्धा : महिला टूर्नामेंट (ग्रुप बी- भारत vs ग्रेट ब्रिटेन)
एथलीट : महिला हॉकी टीम
समय : देर रात 2:30 भारतीय समयानुसार

तैराकी

स्पर्धा : महिला 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट 1
एथलीट : शिवानी कटारिया
समय : शाम 9:30 बजे भारतीय समयानुसार

स्पर्धा : पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाई हीट 1
एथलीट : साजन प्रकाश
समय : शाम 10:05 भारतीय समयानुसार