रियो ओलंपिकम में साक्षी ने भारत का खाता खोल दिया है। इसी क्रम में बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू ने सेमीफाइनल जीतकर एक और मेडल पक्का कर दिया है। सिंधू आज गोल्ड के लिए पिछले दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन कैरोलिना मारिन से मैच खेलेंगी। कैरोलिना और सिंधू आज तक छह बार आमने-सामने आए हैं। इनमें सिंधू को दो बार और कैरोलिना को 4 बार जीत मिली है। कैरोलिना इस समय दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी हैं वहीं सिंधू की वर्तमान रैंकिंग 10 है। इस मैच के अलावा आज पहलवानों पर नजर रहेगी। नरसिंह यादव को आखिरकार वाडा ने खेलने के अनुमित दे दी है। उनके आलावा संदीप तोमर पर निगाहें रहेंगी।

बैडमिंटन
महिला एकल फाइनल, सिंधू बनाम कैरोलिना
समय- शाम7 बजे

PV Sindhu News, PV Sindhu Quarter final, Badminton PV Sindhu, PV Sindhu in Rio, Live PV Sindhu vs Tai Tzu ying, Live Badminton Rio, Rio Olympics 2016
पीवी सिंधु (पीटीआई फाइल फोटो)

कुश्ती
फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम
संदीप तोमर
समय- शाम 7 बजे

 

ऐथलेटिक्स
पुरुष 50 किलोमीटर धीमी चाल
संदीप कुमार
शाम 4:30 बजे.

महिला 20 किलोमीटर धीमी चाल फाइनल
खुशबीर कौर, सपना
समय- रात 11 बजे

महिला 4*400 मीटर रिले दौड़
भारतीय महिला टीम
समय- साम 5 बजे

पुरुष 4*400 मीटर रिले दौड़
भारतीय टीम
समय- शाम -5.40 बजे