13 अगस्त को भरतीय दल का ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा ललिता बाबर को छोड़कर सब तरफ से भारत के लिए निराशाजनक खबरें ही आईं। सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने सेमीफाइनल में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में पहला सेट जीतकर बढ़त बनाने के बावजूद मैच हार गए। निशानेबाजी ने एक बार फिर निराश किया। महिला हॉकी में भारतीय टीम आखिरी मैच जीतने में भी सफल नहीं हो पाई।
ऐथलेटिक्स
ऐथलेटिक्सम में भारतीय महिला एथलीट ललिता बाबर ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में फाइनल के लिये क्वालीफाइ कर लिया है। वहीं सुधा सिंह नाकाम रही । इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली ललिता हीट दो में नौ मिनट 19 . 76 सेकेंड का समय निकालकर चौथे स्थान पर रही। अब 15 अगस्त को इस स्पर्धा का फाइनल होगा। ललिता ट्रैक स्पर्धाओं में पीटी ऊषा के बाद फाइनल के लिये क्वालीफाई करने वाली दूसरी भारतीय महिला एथलीट बन गयी हैं। ऊषा ने 1984 में लास एंजिल्स में 400 मीटर दौड़ के फाइनल में जगह बनायी थी।
इसके अलावा शनिवार को ट्रैक पर उतरने वाली तीसरी भारतीय एथलीट निर्मला शेरोन थी लेकिन महिलाओं की 400 मीटर दौड़ के शुरुआती चरण में किसी भी समय अच्छी स्थिति में नहीं दिखी। उन्होंने हीट एक में 53.03 सेकेंड का समय निकाला और सात धाविकाओं के बीच छठे स्थान पर रही। उन्होंने ओवरआल 35वां स्थान हासिल किया।
निशानेबाजी
निशानेबाज गुरप्रीत सिंह भी पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के क्वालीफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर रहे और काफी करीब से स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गये। पुरुषों की इस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में शीर्ष छह निशानेबाज फाइनल राउंड के लिये क्वालीफाई करते हैं। गुरप्रीत पहले क्वालीफाइंग चरण में 289 अंक से 10वें स्थान पर थे। उन्होंने आज 292 अंक से कुल 581 अंक जुटाये। वह काफी करीब से फाइनल्स से चूक गये। कल 90 का खराब राउंड उन पर भारी पड़ गया।
महिला हॉकी
महिला हाकी में भारतीय टीम को पूल बी में अर्जेंटीना के हाथों 0-5 से करारी हार झेलनी पड़ी जिससे वह क्वार्टर फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गयी।
भारत की यह लगातार चौथी हार है। इस हार से भारतीय टीम पूल बी में छठे स्थान पर रही। इस तरह से 1980 के बाद पहली बार ओलंपिक में भाग ले रही भारतीय टीम को निराशा ही हाथ लगी।
रोइंग
रोइंग में दत्तू बबन भोकानाल पुरुष सिंगल स्कल्स में ओवरआल 15वें स्थान पर रहे। वह अपनी आखिरी रैंकिंग रेस में छह मिनट 54 . 96 सेकेंड का समय लेकर पहले स्थान पर रहे।
बैडमिंटन:
महिला युगल और पुरुष युगल दोनों अपना मैच हारकर ओलंपिक की दौड़ से बाहर हो चुके हैं।
टेनिस
पहला सेट जीतने के बावजूद भारतीय जोड़ी मैच नहीं जीत पाई और मैच गंवा बैठी।